Funny Hindi SMS

  • ये कपल चैलेंज तो हम `सिंगल` लोग भी खेल लें...<br/>
<br/>
<br/>
पर उसके बाद जो हंगामा होगा उसे कौन झेलेगा!<br/>
#CoupleChallengeUpload to Facebook
    ये कपल चैलेंज तो हम "सिंगल" लोग भी खेल लें...


    पर उसके बाद जो हंगामा होगा उसे कौन झेलेगा!
    #CoupleChallenge
  • पंडित जी ने कुंडली मिलाई! 36 के 36 गुण मिल गये। लड़के वालों ने मना कर दिया। लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे:<br/>
`जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?`<br/>
लड़के वाले: हमारा लड़का तो है ही लफ़ंगा, अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?Upload to Facebook
    पंडित जी ने कुंडली मिलाई! 36 के 36 गुण मिल गये। लड़के वालों ने मना कर दिया। लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे:
    "जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?"
    लड़के वाले: हमारा लड़का तो है ही लफ़ंगा, अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?
  • रणवीर सिंह तो इस बात से ही खुश है कि दीपिका अगर गिरफ्तार हो गई तो...<br/>
उसके सारे पेटीकोट और स्कर्ट उसे मिल जायेंगे!Upload to Facebook
    रणवीर सिंह तो इस बात से ही खुश है कि दीपिका अगर गिरफ्तार हो गई तो...
    उसके सारे पेटीकोट और स्कर्ट उसे मिल जायेंगे!
  • कोरोना पॉजिटिव केस में सबसे आगे होने के बाद अब मुंबई ड्रग्स पॉजिटिव केस में भी सबसे आगे निकल रही है!<br/>
#BollywoodUpload to Facebook
    कोरोना पॉजिटिव केस में सबसे आगे होने के बाद अब मुंबई ड्रग्स पॉजिटिव केस में भी सबसे आगे निकल रही है!
    #Bollywood
  • अगर वैक्सीन नहीं बन रही तो वायरस दिखने वाला चश्मा ही बना दो!<br/>
चप्पल से ही मार देंगे!Upload to Facebook
    अगर वैक्सीन नहीं बन रही तो वायरस दिखने वाला चश्मा ही बना दो!
    चप्पल से ही मार देंगे!
  • गाँव में जो प्राइमरी स्कूल होते हैं वो पढाई के लिए कम और बारात ठहरने के ज्यादा काम आते हैं!Upload to Facebook
    गाँव में जो प्राइमरी स्कूल होते हैं वो पढाई के लिए कम और बारात ठहरने के ज्यादा काम आते हैं!
  • 70 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसान अपना भला नही चाहते!<br/>
लेकिन सरकार ज़बरदस्ती उनका भला करने पर उतारू है!<br/>
#FarmBill #FarmersProtestUpload to Facebook
    70 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसान अपना भला नही चाहते!
    लेकिन सरकार ज़बरदस्ती उनका भला करने पर उतारू है!
    #FarmBill #FarmersProtest
  • आज का ज्ञान:<br/>
अगर किसी बंदे को जमीन पर गिरे हुए पैसे मिल जाएं तो वह अगले एक महीने तक नीचे देखकर चलता है़।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    अगर किसी बंदे को जमीन पर गिरे हुए पैसे मिल जाएं तो वह अगले एक महीने तक नीचे देखकर चलता है़।
  • हालात कुछ यूँ हैं कि लग रहा है कि...<br/>
इस बार के अवार्ड शो एनसीबी वाले ही करवायेंगे!Upload to Facebook
    हालात कुछ यूँ हैं कि लग रहा है कि...
    इस बार के अवार्ड शो एनसीबी वाले ही करवायेंगे!
  • लड़की: तुम्हें मुझे कितना चाहते हो?<br/>
लड़का: उतना ही जितना बॉलीवुड वाले गांजा सप्लाई वाले को चाहते हैं!Upload to Facebook
    लड़की: तुम्हें मुझे कितना चाहते हो?
    लड़का: उतना ही जितना बॉलीवुड वाले गांजा सप्लाई वाले को चाहते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT