-
Upload to Facebook
अर्ज़ किया है:
गुजर रहे हैं आज हम उस मुकाम से...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लोग छोड़ रहे हैं साथ ज़रा से जुकाम से! -
Upload to Facebook
वेल्डिंग और वेडिंग में क्या फर्क होता है?
वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है।
वेडिंग में पहले गठबंधन होता है और फिर जिंदगी भर चिंगारियां ही चिंगारियां निकलती हैं। -
Upload to Facebook
भक्त: बाबा पढ़ा लिखा हूँ लेकिन फिर भी नौकरी नहीं मिल रही!
निर्मल बाबा: कहाँ तक पढ़े हो?
भक्त: बाबा मैंने BA किया है!
निर्मल बाबा: एक बार और BA कर लो, दो बार करने से BABA जाओगे! नौकरी की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी! -
Upload to Facebook
अपनी तकलीफ़ क्या बताऊँ दोस्तों...
मुझे तो आधी रात को भी "भूख" लग जाती है। -
Upload to Facebook
मैंने अभी बीवी को बोला, "अब कभी भी झगड़ा करने का मौका ही नहीं दूंगा।"
वो बोली, "हम तुम्हारे दिये मौके के मोहताज नहीं।" -
Upload to Facebook
शादी से पहले का 'बाबू'...
.
.
.
.
.
.
शादी के बाद कब 'बाबू लाल' बन जाता है पता ही नहीं चलता। -
Upload to Facebook
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि IPL मे चौका या छक्का लगने पर स्टेडीयम में शोर वो कर रहे हैं जो करोना से मर गये हैं। क्योंकि स्टेडीयम तो खाली है! -
Upload to Facebook
शादीशुदा पुरुषों के लिए घरबार ही सब कुछ होता है!
इसलिए या तो वो 'घर' में पाये जाते हैं या फिर 'बार' में! -
Upload to Facebook
थोड़ा बहुत "गाली" भी देना आना चाहिए,
सब लोग "बातों" से नहीं मानते! -
Upload to Facebook
शारीरिक और आर्थिक प्रगति के लिए सुबह के दोस्त बढाओ और रात के दोस्त कम करो!
ऐसा भयंकर उपदेश सुनकर गंभीरतापूर्वक चिंतन किया और एक निर्णय लिया...
.
.
.
.
.
रात वाले दोस्तों के साथ सुबह तक बैठना है!