-
Upload to Facebook
राह बड़ी सीधी है,
मोड़ तो सारे मन के हैं!
मंगलमय सप्ताहांत! -
Upload to Facebook
साईकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है जब साईकिल में चेन हो और जिंदगी में चैन हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
क्योंकि अंजाम की ख़बर तो कर्ण को भी थी पर बात दोस्ती निभाने की थी।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू, इन तीनों के स्वाद से बनी है ज़िंदगी इसे मज़े से जियें।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई गवाह ना हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना और सेवा का अर्थ है इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक;
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक;
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक।
जन्मदिन की बधाई! -
Upload to Facebook
खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो;
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो;
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र;
जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना, ख्वाबों में मिल लूँगा रात में।
शुभरात्रि!