राह बड़ी सीधी है, मोड़ तो सारे मन के हैं! मंगलमय सप्ताहांत! |
साईकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है जब साईकिल में चेन हो और जिंदगी में चैन हो। सुप्रभात! |
उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं! क्योंकि अंजाम की ख़बर तो कर्ण को भी थी पर बात दोस्ती निभाने की थी। सुप्रभात! |
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू, इन तीनों के स्वाद से बनी है ज़िंदगी
इसे मज़े से जियें। सुप्रभात! |
हँसते रहें आप करोड़ों के बीच, खिलते रहें आप लाखों के बीच, रोशन रहें आप हज़ारों के बीच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए, जिनका खुदा के सिवा कोई गवाह ना हो। सुप्रभात! |
ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना और सेवा का अर्थ है इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना। सुप्रभात! |
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक; आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक; ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक। जन्मदिन की बधाई! |
खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो; ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो; सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र; जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो। सुप्रभात! |
तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया, अब रहने देना, ख्वाबों में मिल लूँगा रात में। शुभरात्रि! |