ईद के दिन आओ करें ये वादा, खुदा की राहो पे ही चलेंगे हम सदा; खुदा की हम पर हो सदा मेहरबानी, उस खुदा के नाम पर ही है ये क़ुर्बानी! ईद अल अदहा मुबारक! |
अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे, आपकी दी कुर्बानी अल्लाह तक पहुँचे; अल्लाह भी करे आप पर मेहरबानियों की बरसात, खुशियों से भर जाये आपकी सारी कायनात ईद अल अदहा मुबारक! |
आया है आज का दिन ये मुबारक, सजी है रंगों की महफिल हर तरफ, ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा, आप सब को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक! |
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा! ईद-अल-अदहा मुबारक! |
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए! ईद मुबारक! |
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको, दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको! आप सभी ईद मुबारक! |
अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे, जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं; भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप, खुशियों के गीत चारों तरफ फैलायें आप! |
बकरीद के दिन आज मिलकर करें यही वादा, खुदा की दिखाई राह पर हम चलेंगे सदा। इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो बकरीद। |
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। आप सभी को ईद मुबारक! |
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद सा हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो! ईद मुबारक! |