मैं बैठूंगा ज़रूर महफ़िल में,पर पीऊंगा नहीं... क्योंकि मेरा गम मिटा दे, इतना शराब में दम नहीं! ऐसा बोलने वाले सारा भुजिया और सलाद खा जाते हैं! |
दारू पीने से पहले जो गिलास में ऊँगली डुबोकर दो बूँद नीचे गिरायी जाती हैं! उसे ही शराबियों के ग्रंथ में संस्कार कहा गया है! |
शराबी: हे भगवान, क्या आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो? भगवान: हाँ बेटा! शराबी: तो मेरी 40 बोतल पुलिस स्टेशन में ज़ब्त हैं वो छुड़वा दो! |
मार्केट में आ गया जियो शराब ३ महीने सब फ्री, उसके बाद केवल चिप्स और नमकीन के पैसे देने होंगे! जम के पियो लड़खड़ा के जियो! |
कल रात को बैठे-बैठे शराब पीते हुए विचार किया कि अब शराब पीना बंद कर देना चाहिए लेकिन फिर विचार किया कि नशे में इतना बड़ा निर्णय लेना ठीक नहीं! |
पहले आलू से सोना अब पानी से बिजली, मियां कभी चखने से दारू निकालो तो कोई बात बने! |
एक शराबी की शादी के कार्ड पर लिखवाया गया चखना होगा, दारू भी होगी और सारा ज़माना भी होगा! हमारे चाचू की शादी में आपको पव्वा लगाने आना ही होगा! |
सरकार का धन्यवाद है कि उन्होंने बस प्लास्टिक की पन्नी पर ही बैग लगाया है, अगर काँच की बॉटल पर बैन लग गया होता तो दारू लेने के लिए भी घर से लोटा लेके निकलना पड़ता! |
आदमी दो रुपये का शैम्पू खोलेगा आधा शैम्पू ही इस्तेमाल करेगा और बाकी आधा कल लगाऊंगा ये सोचकर छोड़ देगा! लेकिन दो सौ रुपये का क्वार्टर खोलने के बाद कभी भी आधा कल के लिये नहीं छोड़ता! |
दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली और घर से खाली बोतलें फेंकने लगा! पहली बोतल फेंकते हुए बोला - तेरी वजह से मेरी नौकरी गई! दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला - तेरी वजह से मेरा घर बिका! तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला - तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई! चौथी उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला - तू साइड में हो जा पगली तू तो बेक़सूर है! |