अनमोल वचन Hindi SMS

  • सलाह हारे हुए की, तज़ुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का इंसान को ज़िन्दगी में कभी हारने नहीं देते!Upload to Facebook
    सलाह हारे हुए की, तज़ुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का इंसान को ज़िन्दगी में कभी हारने नहीं देते!
  • सादगी का ज्ञान सभी देते हैं पर मरते सब चेहरे पर ही हैं!Upload to Facebook
    सादगी का ज्ञान सभी देते हैं पर मरते सब चेहरे पर ही हैं!
  • जितना डर कोरोना से लग रहा है अगर उतना डर कर्मों से लगने लग जाये तो दुनिया अपने आप स्वर्ग बन जाएगी!Upload to Facebook
    जितना डर कोरोना से लग रहा है अगर उतना डर कर्मों से लगने लग जाये तो दुनिया अपने आप स्वर्ग बन जाएगी!
  • अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है कि देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं!Upload to Facebook
    अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है कि देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं!
  • `धर्म-अधर्म` सिर्फ सुखों के समय में दिखता है।<br/>
मुसीबत में तो सिर्फ `इंसानियत` का, धर्म काम आता है।Upload to Facebook
    "धर्म-अधर्म" सिर्फ सुखों के समय में दिखता है।
    मुसीबत में तो सिर्फ "इंसानियत" का, धर्म काम आता है।
  • देने के लिये दान,<br/>
लेने के लिये ज्ञान,<br/>
और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है!Upload to Facebook
    देने के लिये दान,
    लेने के लिये ज्ञान,
    और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है!
  • खुश रहे, क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती,<br/>
बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है।Upload to Facebook
    खुश रहे, क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती,
    बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है।
  • अच्छे के साथ अच्छे रहो लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बनो क्योंकि पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं, गंदगी से गंदगी नही।Upload to Facebook
    अच्छे के साथ अच्छे रहो लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बनो क्योंकि पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं, गंदगी से गंदगी नही।
  • कपड़े और चेहरे अक्‍सर झूठ बोला करते हैं;<br/>
इंसान की असलियत तो वक्त बतता है!Upload to Facebook
    कपड़े और चेहरे अक्‍सर झूठ बोला करते हैं;
    इंसान की असलियत तो वक्त बतता है!
  • यदि आप सही हैं तो आप को गुस्सा होने की ज़रूरत नहीं है और यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं है!Upload to Facebook
    यदि आप सही हैं तो आप को गुस्सा होने की ज़रूरत नहीं है और यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT