अनमोल वचन Hindi Quotes

  • मैं स्वर्ग से अधिक नरक की कल्पना बेहतर कर सकता हूँ; मुझे लगता है ये मुझे विरासत में मिला है।Upload to Facebook
    मैं स्वर्ग से अधिक नरक की कल्पना बेहतर कर सकता हूँ; मुझे लगता है ये मुझे विरासत में मिला है।
    ~ Elinor Wylie
  • याद रखिये ख़ुशी इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कौन हैं या आपके पास क्या है,</br>
ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं।Upload to Facebook
    याद रखिये ख़ुशी इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कौन हैं या आपके पास क्या है,
    ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं।
    ~ Dale Carnegie
  • कोई भी पुरुष बिना एक स्त्री के सहयोग के सफल नहीं होता।</br>
पत्नी या माँ, अगर दोनों हों, तो वह सचमुच बहुत भाग्यशाली है।Upload to Facebook
    कोई भी पुरुष बिना एक स्त्री के सहयोग के सफल नहीं होता।
    पत्नी या माँ, अगर दोनों हों, तो वह सचमुच बहुत भाग्यशाली है।
    ~ Harold Mac Milan
  • दिल का अपना तर्क होता है जिसके बारे में विवेक कुछ नहीं जानता।Upload to Facebook
    दिल का अपना तर्क होता है जिसके बारे में विवेक कुछ नहीं जानता।
    ~ Blaise Pascal
  • महत्त्वाकांक्षा को इतना आगे मत जाने दीजिये कि वो मौजूदा काम को भूल जाए।Upload to Facebook
    महत्त्वाकांक्षा को इतना आगे मत जाने दीजिये कि वो मौजूदा काम को भूल जाए।
    ~ William Feather
  • अगर आप खुद के मान-सम्मान को महत्तव देते हैं, तो गुणवान लोगों की संगति में रहें। ख़राब संगति रहने से तो अच्छा है कि आप अकेले ही रहें।Upload to Facebook
    अगर आप खुद के मान-सम्मान को महत्तव देते हैं, तो गुणवान लोगों की संगति में रहें। ख़राब संगति रहने से तो अच्छा है कि आप अकेले ही रहें।
    ~ George Washington
  • अगर लोगों को यह पता चल जाता कि इस कुशलता को प्राप्त करने में मुझे कितनी मेहनत करनी पड़ी है तो उन्हें मेरा काम बिलकुल भी आशचर्यजनक न लगता।Upload to Facebook
    अगर लोगों को यह पता चल जाता कि इस कुशलता को प्राप्त करने में मुझे कितनी मेहनत करनी पड़ी है तो उन्हें मेरा काम बिलकुल भी आशचर्यजनक न लगता।
    ~ Michelangelo
  • आत्मा बच्चों के साथ रहने पर स्वस्थ होती है।Upload to Facebook
    आत्मा बच्चों के साथ रहने पर स्वस्थ होती है।
    ~ English Proverb
  • अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है।Upload to Facebook
    अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है।
    ~ Solomon Ibn Gabirol
  • हिंसा से शांति नहीं प्राप्त की जा सकती है, यह सिर्फ समझ के माध्यम से मिल सकती है।Upload to Facebook
    हिंसा से शांति नहीं प्राप्त की जा सकती है, यह सिर्फ समझ के माध्यम से मिल सकती है।
    ~ Ralph Waldo Emerson