मेरी मोहब्बत के दो लफ्ज़ तो पढ़ नही पा रहे हो तुम,. और कहते हो कि ग्रेजुएशन कर रहे हो! |
आज का ज्ञान: ज़्यादा समझदार और मूर्ख में कोई फर्क नहीं होता! ये दोनों किसी की नहीं सुनते! |
समय-समय पर एक दो पोस्ट करते रहिये! उसे ही आपका कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट माना जायेगा! |
बात छोटी सी है पर विचारणीय है! मास्क कफ़न से छोटा होता है, पहन लीजिये! |
औरत को जूते की नोक पर रखने की सोच रखने वाला मर्द, जब औरत बाहों में आती है तो उसके पैरों को भी चूमता है! |
वक़्त-वक़्त की बात है बचपन में चिल्लर मांग कर टॉफ़ी कहानी पड़ती थी! अब चिल्लर ना होने की वजह से टॉफ़ी खानी पड़ती है! |
घमंडी और बुद्धिमान में अंतर: घमंडी - सलाह को भी शिकायत समझता है! बुद्धिमान - शिकायत को भी दूर करने की कोशिश करता है! |
शब्द और दिमाग से दुनियाँ जीती जाती है, दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है! |
पतंग मत उड़ाओ, पक्षी मर जाते हैं! रंग मत खेलो, पानी बर्बाद होता है! पटाखे मत जलाओ, प्रदूषण होता है! तो इसका मतलब हर त्यौहार हम सिर्फ दारू पी कर ही मनायें! |
जिस्म पर जो निशान हैं ना जनाब वो सारे बचपन के हैं बाद के तो सारे दिल पर लगे हैं! |