अन्य Hindi Shayari

  • हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उठें;<br/>
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं!<br/><br/>

*बर्क: बिजलीUpload to Facebook
    हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उठें;
    वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं!

    *बर्क: बिजली
    ~ Sahir Ludhianvi
  • जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं;<br/>
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं!Upload to Facebook
    जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं;
    वही दुनिया बदलते जा रहे हैं!
    ~ Jigar Moradabadi
  • एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है;<br />
तुम ने देखा नहीं आँखों का समंदर होना!Upload to Facebook
    एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है;
    तुम ने देखा नहीं आँखों का समंदर होना!
    ~ Munawwar Rana
  • एक एक बात में सच्चाई है उस की लेकिन;<br/>
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है!Upload to Facebook
    एक एक बात में सच्चाई है उस की लेकिन;
    अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है!
    ~ Kafeel Aazar Amrohvi
  • मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें;<br/>
ये लीजिये आप का घर आ गया है हाथ छोड़ें!Upload to Facebook
    मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें;
    ये लीजिये आप का घर आ गया है हाथ छोड़ें!
    ~ Javed Saba
  • सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है;<br/>
हँसता चेहरा एक बहाना लगता है!Upload to Facebook
    सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है;
    हँसता चेहरा एक बहाना लगता है!
    ~ Kaif Bhopali
  • धीमे सुरों में कोई मधुर गीत छेड़िए;<br/>
ठहरी हुई हवाओं में जादू बिखेरिए!Upload to Facebook
    धीमे सुरों में कोई मधुर गीत छेड़िए;
    ठहरी हुई हवाओं में जादू बिखेरिए!
    ~ Parveen Shakir
  • कोई मंज़िल के क़रीब आ के भटक जाता है;<br/>
कोई मंज़िल पे पहुँचता है भटक जाने से!Upload to Facebook
    कोई मंज़िल के क़रीब आ के भटक जाता है;
    कोई मंज़िल पे पहुँचता है भटक जाने से!
    ~ Qasri Kanpuri
  • मुझ में सात समुंदर शोर मचाते हैं;<br/>
एक ख़याल ने दहशत फैला रखी है!Upload to Facebook
    मुझ में सात समुंदर शोर मचाते हैं;
    एक ख़याल ने दहशत फैला रखी है!
    ~ Saqi Faruqi
  • हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे;<br/>
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ!Upload to Facebook
    हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे;
    अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ!
    ~ Qateel Shifai