उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है; उनके इंतज़ार में दिल तरसता है; क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब; अपना होकर भी जो किसी और के लिए धड़कता है। |
दिल की किताब में गुलाब उनका था; रात की नींद में एक ख्वाब उनका था; है कितना प्यार हमसे जब यह हमने पूछ लिया; मर जायेंगे बिन तेरे यह जवाब उनका था। |
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है; अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है; आपके बिना हम जियें भी तो कैसे; भला जान के बिना भी कोई जी पाया है। |
मोहब्बत के लबोँ पर फिर वही तकरार बैठी है; एक प्यारी सी मीठी सी कोई झनकार बैठी है; तुझसे दूर रहकर के हमारा हाल है ऐसा; मैँ तेरे बिन यहाँ तू मेरे बिन वहाँ बेकार बैठी है। |
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी; आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी; माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की; लगते मगर हैं अच्छे आपके ये तेवर कभी कभी। |
बगैर जाने-पहचाने इक़रार ना कीजिये; मुस्कुरा कर यूँ दिलों को बेक़रार ना कीजिये; फूल भी दे जाते हैं ज़ख़्म गहरे कभी-कभी; हर फूल पर यूँ ऐतबार ना कीजिये। |
आप को भूल जाऊं यह नामुमकिन सी बात है; आप को न हो यकीन यह और बात है; जब तक रहेगी साँस तब तक आप रहोगे याद; टूट जाये यह साँस तो यह और बात है। |
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है; कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है; कब तक छुपाऊँ दिल की बात; उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है। |
कहीं शेर ओ नग़्मा बन के कहीं आँसुओं में ढल के; वो मुझे मिले तो लेकिन कई सूरतें बदल के। |
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है; तो हर दुआ में बस तेरी वफ़ा माँगी है; जिस प्यार को देख कर दुनिया वाले जलते हैं; तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है। |