ना लिया कर इश्क के इम्तिहान इतने जान मेरी; तेरे इश्क के इम्तिहान देते वक्त अक्सर मेरा दिल कुछ उदास होता; न कसूर मेरा है ना तेरे उन सवालों का; बस परेशानी है तो इतनी कि तेरा पप्पू हमेशा ग्रेस मार्क्स से पास होता है! |
तन्हाई में सताती है उसकी याद ऐसे, चले आते हैं आँखों में आंसू जैसे; मेरा हुक्म है ये तुम्हे दया कि पता लगाओ मुन्नी बदनाम हुई तो हुई कैसे! |
जब देखा उन्होंने तिरछी नज़र से; कसम खुदा की मदहोश हो गए हम; पर जब पता चला कि नज़र स्थायी तिरछी है; तो वहीँ खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम। |
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए; उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए; तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए; इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए! |
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; वाह वाह! चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले; जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले। |
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया; उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया; और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया। |
इश्क में ये अनजाम पाया है; हाथ पैर टूटे, मुंह से खून आया है; हॉस्पिटल पहुचा तो नर्स ने फ़रमाया; बहारों फूल बरसाओ, किसी का महबूब आया है। |
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे; जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे; क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की; हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें। |
लोग इश्क करते हैं बड़े शोर के साथ; हमने भी किया बड़े जोर के साथ; लेकिन अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ; क्योंकि कल उसे देखा है किसी और के साथ। |
चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती। |