यहाँ खुदा है, वहां खुदा है, जहाँ देखो खुदा ही खुदा है; और जहाँ नहीं खुदा है, वहां कल खुदेगा। PWD |
कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए; बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए; अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो; आठवें दिन नहा लेना चाहिए। |
फूलों में गुलाब अच्छा लगता है; हर चेहरे पर शबाब अच्छा लगता है; आप हमेशा नाक से चूहे निकालते रहें; हमें आपका यही अंदाज़ अच्छा लगता है। |
जीवन में एक चीज़ याद रखना: आंसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे; पर नाक पूछने वाला कोई नहीं मिलेगा; तो ज़ेब में हमेशा रुमाल रखना। |
छेड़ दिया इश्क मैंने आतंकियों के देश में; दुश्मन भी प्यारा लगा हिना रबानी के वेश में। |
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना; साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना; मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, 'फराज़'; बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना। |
अर्ज़ किया है: उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी; अरे वाह वाह; उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी; यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा। |
लैला ने तो प्यार किया; पर मजनू की किस्मत जाग गई; मजनू ने इतने प्रेम पत्र लिखे कि; लैला डाकिये के साथ भाग गयी। |
मोहब्बत के रास्ते में हर वक्त दर्द मिलेगा; मेरी मानो दोस्त, तुम इसी रास्ते पर मेडिकल स्टोर खोल लो; मस्त चलेगा। |
आसमान में काली घटा छाई है; आज फिर गर्लफ्रेंड से मार खाई है; मगर मेरी गलती नहीं है, दोस्तो; पड़ोस वाली लड़की आज मिनी स्कर्ट पहनकर आई है। |