हुस्न Hindi Shayari

  • चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है;<br />
जब तुम मुझे अपना कहते हो तो अपने पे गुरूर आ जाता है;<br />
तुम हुस्न की खुद एक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं;<br />
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है।Upload to Facebook
    चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है;
    जब तुम मुझे अपना कहते हो तो अपने पे गुरूर आ जाता है;
    तुम हुस्न की खुद एक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं;
    महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है।
  • मेरी निगाह-ए-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर;
    फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।
    ~ Jigar Moradabadi
  • आँख बंद करके चलाना खंजर मुझ पे;<br />
कही तुम मुस्कुरा दिए तो हम बिना खंजर ही मर जायेंगे।Upload to Facebook
    आँख बंद करके चलाना खंजर मुझ पे;
    कही तुम मुस्कुरा दिए तो हम बिना खंजर ही मर जायेंगे।
  • तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;<br />
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो।Upload to Facebook
    तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;
    ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो।
  • अच्छी सूरत नज़र आते ही मचल जाता है;<br />
किसी आफ़त में न डाले दिल-ए-नाशाद मुझे।Upload to Facebook
    अच्छी सूरत नज़र आते ही मचल जाता है;
    किसी आफ़त में न डाले दिल-ए-नाशाद मुझे।
    ~ Jaleel Manikpuri
  • नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं;<br />
हम घबरा कर आँखें झुका लेते हैं;<br />
कौन मिलाये उन आँखों से आँखें;<br />
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।Upload to Facebook
    नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं;
    हम घबरा कर आँखें झुका लेते हैं;
    कौन मिलाये उन आँखों से आँखें;
    सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।
  • फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें;
    मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ।
    ~ Ahmad Nadeem Qasmi
  • ना जाने कौन सा जादू है तेरी बाहों में;
    शराब सा नशा है तेरी निगाहों में;
    तेरी तलाश में तेरे मिलने की आस लिए;
    दुआऐं मॉगता फिरता हूँ मैं दरगाहों में।
  • अच्छी सूरत नज़र आते ही मचल जाता है;
    किसी आफ़त में न डाले दिल-ए-नाशाद मुझे।
    ~ Jaleel Manikpuri
  • वो करें भी तो किन अल्फ़ाज़ में तेरा शिकवा;
    जिन को तेरी निगह-ए-लुत्फ़ ने बर्बाद किया।
    ~ Josh Malihabadi