Hindi SMS

  • हसबैंड - डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो!
    पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
    हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
  • भारत में कत्ल-ए-'आम' शुरू...<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
'लँगड़ों' को भी नहीं बख्शा जा रहा है!Upload to Facebook
    भारत में कत्ल-ए-'आम' शुरू...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    'लँगड़ों' को भी नहीं बख्शा जा रहा है!
  • जब से दारु पीना बंद किया है,<br />
लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त एक भी नहीं बचा!Upload to Facebook
    जब से दारु पीना बंद किया है,
    लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त एक भी नहीं बचा!
  • जब कोई डॉक्टर कहता है कि चाय छोड़नी पड़ेगी तो...<br />
ज़्यादातर भारतीय चाय नहीं डॉक्टर को छोड़ देते हैं!Upload to Facebook
    जब कोई डॉक्टर कहता है कि चाय छोड़नी पड़ेगी तो...
    ज़्यादातर भारतीय चाय नहीं डॉक्टर को छोड़ देते हैं!
  • कुछ लोग जोड़ों के दर्द की उम्र में भी...<br />
जोड़ा बनाने के जुगाड़ में रहते हैं!Upload to Facebook
    कुछ लोग जोड़ों के दर्द की उम्र में भी...
    जोड़ा बनाने के जुगाड़ में रहते हैं!
  • तुम कितना ही मॉडर्न बन जाओ, फिर भी तुम्हारे घर के फ्रिज में आधा कटा नींबू ज़रूर मिल जायेगा!
Upload to Facebook
    तुम कितना ही मॉडर्न बन जाओ, फिर भी तुम्हारे घर के फ्रिज में आधा कटा नींबू ज़रूर मिल जायेगा!
  • अपना दर्द सबको ना बतायें,<br />
मरहम एक आधे घर में होता है लेकिन घर-घर में होता है!Upload to Facebook
    अपना दर्द सबको ना बतायें,
    मरहम एक आधे घर में होता है लेकिन घर-घर में होता है!
  • दुःख इस बात का नहीं कि ज़िंदगी एक ही मिली,<br />
दुःख इस बात का है कि, एक मिली वो भी झंड मिली!Upload to Facebook
    दुःख इस बात का नहीं कि ज़िंदगी एक ही मिली,
    दुःख इस बात का है कि, एक मिली वो भी झंड मिली!
  • इतिहास गवाह है आदमी का दिल कभी बूढा नहीं होता!<br />
और औरत की उम्र कभी बढ़ती नहीं!Upload to Facebook
    इतिहास गवाह है आदमी का दिल कभी बूढा नहीं होता!
    और औरत की उम्र कभी बढ़ती नहीं!
  • इंसान केवल 2 ही कारणों से परेशान है!<br />
1. तकदीर से ज़्यादा चाहिए<br /> 
2. समय से पहले चाहिएUpload to Facebook
    इंसान केवल 2 ही कारणों से परेशान है!
    1. तकदीर से ज़्यादा चाहिए
    2. समय से पहले चाहिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT