आज का ज्ञान: चोर शायद एक बार मान भी ले कि उसने चोरी की है लेकिन... खर्राटे लेने वाले हरगिज नहीं मानेंगे कि वो खर्राटे लेते हैं! |
भरपेट कमाने के बाद जैसे N95 मास्क बेकार घोषित हो गया! यकीन करें कमाई के बाद सैनिटाइज़र और दवायें भी बेअसर घोषित हो जाएँगी! फिर वैक्सीन से कमाने का दौर शुरू होगा! आप बाज़ार बनाये रखें! |
हमारे देश में... अरबी बोली नही जाती 'खाई' जाती है चीनी बोली नही जाती 'खाई' जाती है उसी तरह अंग्रेजी बोली नही जाती 'पी' जाती है। |
जो तुम्हारी ज़िदंगी से जाना चाहती है उसे जाने दें, बिल्कुल ना रोकें और हो सके तो पीछे से एक लात भी मार दें और स्वैग बरकरार रखें! |
मैंने अपनी Ex का नाम WHO रख दिया है, क्योंकि वो भी हमेशा अपनी बात से पलट जाती थी! |
अब मैं क्या करूँ? बारिश की वजह से मैं घर के अंदर ही कपड़े सुखाने की व्यवस्था करने की फिराक में था! बालकनी में से मेरे हाथ में रस्सी देख पड़ोसन चिल्लाकर बोली... "कोई गलत कदम मत उठाना, मैं जल्दी जवाब दूँगी!" |
किसी ने कहा, गर्म पानी पियो, किसी ने कहा, अदरक डालो, किसी ने कहा, इलायची, तुलसी डालो! मैंने सब की बात मान ली और सबको इकठ्ठा कर के चाय बनाकर पी ली! |
आजकल थोड़ी सी भी खाँसी होने पर, इंसान तुरंत सफाई देने लगता है... वो क्या है न कि कल "निम्बू" खा लिया था, इसलिए आने लगी! |
माना कि मोहब्बत बुरी नहीं पर रोज उसकी गली में कूटे जाओ इतनी जरूरी भी नहीं! |
जीवन 2 बूंद जिंदगी की से शुरू किया था - पोलियो ड्राप आज भी 2 बूंद पर अटके हुए हैं - सैनिटाइज़र! |