मौसम Hindi SMS

  • इससे ज्यादा दुश्मनी की इन्तहा क्या होगी ग़ालिब<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
टॉयलेट की टंकी में कोई बर्फ डाल गया।Upload to Facebook
    इससे ज्यादा दुश्मनी की इन्तहा क्या होगी ग़ालिब
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    टॉयलेट की टंकी में कोई बर्फ डाल गया।
  • Winter Season Special:<br/>
ये `नहाना` समझ से परे है। जिस शब्द में आगे `न` है और पीछे `ना` है तो बीच में ये दुनिया `हाँ` कराने पर क्यों तुली है।Upload to Facebook
    Winter Season Special:
    ये "नहाना" समझ से परे है। जिस शब्द में आगे "न" है और पीछे "ना" है तो बीच में ये दुनिया "हाँ" कराने पर क्यों तुली है।
  • इंसान की मूलभूत आवश्यकता:<br/>
रोटी, कपडा और मकान!<br/>
सर्दियों में वही<br/>
रोटी, कपडा, मकान और रजाई!Upload to Facebook
    इंसान की मूलभूत आवश्यकता:
    रोटी, कपडा और मकान!
    सर्दियों में वही
    रोटी, कपडा, मकान और रजाई!
  • गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए मैंने अगले एक महीने के अपने बाथरूम के सभी दौरों को रद्द कर दिया है।Upload to Facebook
    गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए मैंने अगले एक महीने के अपने बाथरूम के सभी दौरों को रद्द कर दिया है।
  • जीतो: देखो जानू, इश्क़ मोहब्बत अपनी जगह, पर ये  ठण्डे हाथ लगाये तो...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
थप्पड़ मार दूंगी।Upload to Facebook
    जीतो: देखो जानू, इश्क़ मोहब्बत अपनी जगह, पर ये ठण्डे हाथ लगाये तो...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    थप्पड़ मार दूंगी।
  • सर्दियों के लिए विशेष:
    सुबह-सुबह सोकर उठो तो बीवी पर एक लोटा ठंडा पानी डाल दो, उसके बाद वो उठकर आपको ऐसा गरम करेगी कि पूरे दिन भर ठण्ड नहीं लगेगी।
  • जीवन में एक बात हमेशा याद रखना:
    आँसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन नाक पोंछने कोई नहीं आएगा। इसलिए ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखें, कहीं सर्दी न लग जाये।
  • गुलाबी ठण्ड ने दस्तक दे दी है, लेकिन जब तक 'युग पुरूष अरविन्द केजरीवाल' मफलर नहीं बाँध लेते तब तक सर्दी की पुष्टि नहीं की जाएगी।<br/>
~ मौसम विभागUpload to Facebook
    गुलाबी ठण्ड ने दस्तक दे दी है, लेकिन जब तक 'युग पुरूष अरविन्द केजरीवाल' मफलर नहीं बाँध लेते तब तक सर्दी की पुष्टि नहीं की जाएगी।
    ~ मौसम विभाग
  • वर्षा ऋतु बाबत ज़रूरी सूचना:
    बारिश के मौसम में सोते समय सारे कपडे उतार कर सोयें।
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    बाहर रस्सी पर रह गए तो भीग जायेंगे।
  • लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है।
    मौसम बनता है पर आती नहीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT