पत्नी: सुनो जी यदि मैं मर गई तो आप दुसरी शादी कब करोगे? पति: महंगाई का ज़माना है, कोशिश करूँगा कि तेरहवी में ही रिसेप्शन निपट जाये। |
बीवी: मैं तुमसे नाराज़ हूँ। पति: मैंने अभी तो तुम्हें सॉरी बोला है। बीवी: तुमने सॉरी बोलकर मेरे लड़ाई वाले मूड का सत्यानाश कर दिया। |
साधुओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। कृपया अपने पति को प्यार दें कष्ट नहीं। ~ हरिद्वार नगर निगम! |
पति रोज़ अपनी नाराज़ बीवी के घर फ़ोन करता था। सास: कितनी बार कहा है, वो तुम्हारे लिए मर चुकी है, तो बार-बार फ़ोन क्यों करते हो? पति: सुन कर अच्छा लगता है। |
लघु कथा: 12 साल बाद वो जेल से छूटा। मैले कपडों में थका हुआ घर पहुंचा। बीवी: कहाँ घूम रहे थे इतनी देर, रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गई थी? आदमी वापिस जेल चला गया। |
मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया कि लोगों से बहस से नहीं जीतो, बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ। मैंने प्रयास किया तो बीवी बोली, "बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल?" |
पत्नी: मेरी ये समझ में नहीं आता कि कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही, फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे हो? पति: मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए। पत्नी: मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या? सच-सच बताओ वह कौन है जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है? |
माँ और पत्नी दोनों की इज़्ज़त करो। क्योंकि अगर एक ने तुम्हें सूरज दिखाया है तो दूसरी ने दिन में तारे। |
एक सर्वे के मुताबिक: शादीशुदा आदमी के वज़न बढ़ने का कारण दोस्तों के साथ किए भरपेट नाश्ते के बाद घर पे पत्नी के डर से ज़्यादा खा लेना भी हो सकता है। |
शादी मतलब: आप मुझे नसीब से मिले हो से लेकर नसीब फूटे थे जो तुम मिले, तक का सफर! |