ना इलाज है... ना दवाई है; ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है! #COVID19 |
आज का विचार: अगर आपकी चुंबकीय पर्सनैल्टी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो... इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है। |
ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है! |
जिनके घर इस साल भी विवाह है, उनसे गुज़ारिश है कि इस बार उन रिश्तेदारों को बुलाया जाये, जिन्हें पिछले साल नहीं बुलाया था! |
एक दिन आर्यभट्ट बैठे-बैठे रिश्तेदार गिन रहे थे, जो बुरे वक़्त पे काम आये! बस यही से शून्य की खोज आयी! |
इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो, जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट! |
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस बाबा के चरण में, बने उस बाबा के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ायें श्रद्धा के फूल! आंबेडकर जयंती की शुभकामनायें! |
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें! |
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। |
पति: अरे पडोसन की मौत कैसे हुई? पत्नि: दाल के भाव बहुत बढने से! पति: तुम पागल हो गई हो... ऐसे कैसे हो सकता है? पत्नि: मैंने अपनी आँखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था! उसपे लिखा था - "Death due to High Pulse Rate!" |