Characters Hindi SMS

  • सलमा: देखो जी, कल किसी ने मुझे 'I LOVE YOU' का मैसेज भेजा।
    पठान: ऐसे मैसेज मत रिसीव किया करो, चलो इसे वापस भेज दो।
  • टीचर: ये बताओ कि सूखे और बाढ़ में क्या अंतर है?<br/>
पप्पू: जी, ज़मीन-आसमान का फर्क है?<br/>
टीचर: वो कैसे?<br/>
पप्पू: सूखे में प्रधान मंत्री कार से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलीकॉप्टर से।Upload to Facebook
    टीचर: ये बताओ कि सूखे और बाढ़ में क्या अंतर है?
    पप्पू: जी, ज़मीन-आसमान का फर्क है?
    टीचर: वो कैसे?
    पप्पू: सूखे में प्रधान मंत्री कार से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलीकॉप्टर से।
  • संता: ये तुम पिछले 3 घंटे से दरवाज़े पर खड़ी होकर किस से बातें कर रही थी?<br/>
जीतो: वो तो प्रीतो थी, बेचारी के पास अंदर आने के लिए समय ही नहीं था।Upload to Facebook
    संता: ये तुम पिछले 3 घंटे से दरवाज़े पर खड़ी होकर किस से बातें कर रही थी?
    जीतो: वो तो प्रीतो थी, बेचारी के पास अंदर आने के लिए समय ही नहीं था।
  • पठान के तलाक़ का मुक़दमा अदालत में चल रहा था।<br/>


जज: मैंने इस मुक़दमे के बारे में यह फैंसला किया है कि तुम्हारी बेगम को हर महीने 20,000 रुपये मुआवजे के तौर पर मिलेंगे।<br/>

पठान: बहुत-बहुत मेहरबानी जज साहब, और हाँ कभी-कभी मेरे पास पैसे होंगे तो मैं भी थोड़े पैसे दे दिया करूँगा।Upload to Facebook
    पठान के तलाक़ का मुक़दमा अदालत में चल रहा था।
    जज: मैंने इस मुक़दमे के बारे में यह फैंसला किया है कि तुम्हारी बेगम को हर महीने 20,000 रुपये मुआवजे के तौर पर मिलेंगे।
    पठान: बहुत-बहुत मेहरबानी जज साहब, और हाँ कभी-कभी मेरे पास पैसे होंगे तो मैं भी थोड़े पैसे दे दिया करूँगा।
  • पप्पू: लोग कहते है कि हम अपनी गलतियों से सीखते हैं।<br/>
टीचर: हाँ बिल्कुल सही है।<br/>
पप्पू: इसीलिए मैं इतनी गलतियां करता हूँ ताकि मैं Genius बन सकूँ।Upload to Facebook
    पप्पू: लोग कहते है कि हम अपनी गलतियों से सीखते हैं।
    टीचर: हाँ बिल्कुल सही है।
    पप्पू: इसीलिए मैं इतनी गलतियां करता हूँ ताकि मैं Genius बन सकूँ।
  • पप्पू: पापा, आपने क्या सोच कर मम्मी से शादी की थी?<br/>
संता: तो अब तुम्हें भी इस बात की हैरानी होनी शुरू हो गयी है।Upload to Facebook
    पप्पू: पापा, आपने क्या सोच कर मम्मी से शादी की थी?
    संता: तो अब तुम्हें भी इस बात की हैरानी होनी शुरू हो गयी है।
  • संता: मुझे बहुत चिंता हो रही है यार, बारिश शुरू हो गयी है और मेरी पत्नी बाजार गयी हुई है।
बंता: चिंता की क्या बात है? वो किसी दुकान पे रुक जायेगी।<br/>
संता: इसी बात की तो चिंता है कि वो किसी दुकान पे न रुक जाये।Upload to Facebook
    संता: मुझे बहुत चिंता हो रही है यार, बारिश शुरू हो गयी है और मेरी पत्नी बाजार गयी हुई है। बंता: चिंता की क्या बात है? वो किसी दुकान पे रुक जायेगी।
    संता: इसी बात की तो चिंता है कि वो किसी दुकान पे न रुक जाये।
  • एक बार रजनीकांत भी इंजीनियरिंग की परीक्षा देने पहुंचे।
    पता है क्या हुआ?
    .
    .
    .
    .
    .
    फेल
    .
    .
    .
    .
    .
    क्योंकि बेटा ये इंजीनियरिंग है। रजनी हो या गजनी, सबकी है बजनी।
  • संता (पप्पू से): बेटा, अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारी परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सकता हूँ।<br/>
पप्पू: नहीं शुक्रिया पापा, आप मेहनत मत करें, मैं अपने आप फेल हो जाऊंगा।Upload to Facebook
    संता (पप्पू से): बेटा, अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारी परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सकता हूँ।
    पप्पू: नहीं शुक्रिया पापा, आप मेहनत मत करें, मैं अपने आप फेल हो जाऊंगा।
  • पप्पू: मम्मी 'लव मैरिज' करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या?
    जीतो: तू जरूर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा। लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में ही लगी रहती हैं। जहां अच्छा लड़का देखा शुरू हो गई। बेटा तू इनसे बच के रहना। ये बहुत मक्कार और कमीनी होती हैं। और इनका तो खानदान भी...
    पप्पू: बस मम्मी, ऐसा कुछ नहीं है। वो तो पापा बता रहे थे कि आप दोनों की लव मैरिज हुई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT