सिंधी: तुम आज ये पार्टी क्यों दे रहे हो? पठान: ओये मेरा स्कूटर ग़ुम हो गया है इसलिए। सिंधी: अरे स्कूटर ग़ुम होने में कौन सी ख़ुशी की बात है? पठान: अरे ख़ुशी की तो बात है, सोचो अगर स्कूटर पर मैं बैठा होता तो मैं भी ना गुम हो जाता। |
टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा? पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने। टीचर: और दूसरा? पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा...लंगड़ा शेर खेलने थोड़ा गया था वो। |
बंता गबराया हुआ पुलिस थाने पहुंचा और कहने लगा: थानेदार साहब, मेरे मित्र, संता के साथ भयंकर दुर्घटना हो गई है। "कैसी दुर्घटना?" थानेदार ने चौंक कर पूछा। बंता बोला: वह आज मेरी पत्नी को भगाकर ले गया है। |
जीतो: एक शादीशुदा ज़िंदगी में और पागलखाने में क्या अंतर है। संता: पागलखाने में आप ठीक होकर बाहर जा सकते हो और शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसा कुछ संभव नहीं है। |
एक बार पठान की बिल्डिंग में आग लग गयी। फायरमैन(पठान से): तुम ऊपर से कूद जाओ, हम तुम्हें इस जाल में पकड़ लेंगे। पठान: नहीं, मुझे तुम लोगों पर भरोसा नहीं है। जाल को ज़मीन पर बिछा दो। |
पठान: मैं मरने के बाद अपना दिमाग हॉस्पिटल में दान करना चाहता हूँ। सिंधी: हाँ सही है। तुम्हारा दिमाग उनके बहुत काम आएगा। पठान: वो कैसे? सिंधी: डॉक्टरों को भी पता चल जायेगा कि जो दिमाग कभी इस्तेमाल ही नहीं हुआ वो कैसा होता है। |
पठान ने कस्टमर केयर पर फोन किया। पठान: मेरा मोबाइल कुत्ता निगल कर भाग गया। कस्टमर केयर अधिकारी: तो मैं क्या करूँ उसमे? पठान: बस इतना बता दो कि रोमिंग तो नहीं लगेगी? |
बंता: यार संता, मैंने तुम्हें लैटर पर चिपकने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। फिर तू ये पैसे मुझे वापस क्यों कर रहा है? संता: ओ यार, मैं जब लैटर पोस्ट करने पोस्ट बॉक्स पे गया तो वहाँ कोई था ही नहीं और किसी ने मुझे देखा ही नहीं कि मैंने बिना टिकट ही लैटर पोस्ट कर दिया। |
टीचर: 3 ऐसी जगह बताओ जहाँ इंसान नहीं मरता? पप्पू: स्वर्ग, नर्क और... टीचर: और क्या? पप्पू: और Star Plus! |
टीचर: बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जायेगा तो क्या होगा? पप्पू: टन्न्न्न्न्न की आवाज आएगी। टीचर: क्यों? पप्पू: क्योकि ये दुनिया...... ये दुनिया पीतल दी। |