दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए। दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है। |
जो फेसबुक ने अधिकतम 5000 फ्रेंडस की सीमारेखा ना बनाई होती... तो कई फेसबुकिये आज अपनी प्रोफाइल को एक स्वतन्त्र राष्ट्र घोषित कर देते। |
ये तो अच्छा हुअा कि 1947 में WhatsApp और FB नहीं था, वरना कोई भी जंग ए अाज़ादी के लिए मैदान में नहीं उतरता और घर बैठे WhatsApp और FB पर ही लिखा करता कि... इसको इतना शेयर करो कि अंग्रेज हिंदुस्तान छोड़ कर भाग जाए। |
फेसबुक वह जगह है, जहाँ चूहे को देखकर हवा टाइट हो जाने वाले भी अपनी हॉबीज मेंAdventure Sports लिखते हैं। |
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते; रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है। |
माँ-बाप कितनी मन्नतें की, दर दर की ठोकरें खायी कि एक बेटा हो जाये और... . . . . . . . . वो हरामखोर Facebook पे 'Angel Priya' बना बैठा है। |
जीत की आदत अच्छी होती है लेकिन कुछ रिश्तों में हार जाना बेहतर होता है। |
किसी को पलकों में ना बसाओ; क्योंकि पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं; अगर बसाना है तो दिल में बसाओ; क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं। |
हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त; क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती। |
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में; हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर। |