लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं; लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं; लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं। |
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त, कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए। |
खबर - जापान में एक बच्ची को स्कूल छोड़ने की खातिर ट्रेन चलाई जाती है। . . . . . . . . . . वैसे भारत में भी तो सिर्फ एक बच्चे की खातिर पूरी पार्टी चलाई जा रही है। |
एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी: ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me.. तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया, और बोला हिम्मत है तो आगे गा। |
जो दोस्त 'कमीने' नहीं होते; वो कमीने 'दोस्त' ही नहीं होते। |
इश्क़ में नस काट लेना भी आसान था पर दोस्त इतने कमीने थे कि... . . . . . . . . . सालों ने दारु पिला के उसी की बारात में नचवा दिया। |
मैंने रिश्तों को संभाला है मोतियों की तरह, कोई गिर भी जाये तो झुक कर उठा लेता हूँ। |
दोस्त फेल हो जाए तो दुःख होता है। लेकिन अगर दोस्त First आ जाये तो ज़्यादा दुःख होता है। |
जब को कोई दोस्त बीमार होता है तो रिश्तेदार: कुछ नहीं होगा तुझे, समय पर दवाई लेते रहना, भगवान सब ठीक करेगा दोस्त: मर जा साले तू, मरने से पहले अपना Xbox मुझे दे दे यार, पता है मेरे दादा जी भी ऐसे ही मरे थे। |
महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती, इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती, अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का, तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती। |