गुरु होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान; आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें |
रमज़ान का मुबारक़ महीना; अल्लाह की इबादत का महीना; मोहब्बत उस महबूब की; अहमियत उस खुदाई इल्म की; यही है राह-ए-खुदाई का महीना; मुबारक़ हो आपका रमज़ान का महीना। |
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना; तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना; तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे; गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें! |
बख्शीश का फिर से सामान आ गया; कर लो ख़ातिर-तवज्जो मेहमान आ गया; बढ़ गयी हैं मस्जिद की रौनकें; मुबारक़ हो सबको रमदान आ गया। रमज़ान मुबारक़! |
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह; गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें |
तू अगर मुझे नवाज़े तो तेरा करम है मौला; वरना तेरी रहमतों के क़ाबिल मेरी बंदगी नहीं। रमज़ान मुबारक़। |
ऐ चाँद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना; ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम कहना; जब देखें बाहर आकर वो तुझे; मेरी तरफ से उनको मुबारक़ रमज़ान कहना। |
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है; सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है; मुबारक़ हो आपको यह रमदान; ये पैगाम हमने सिर्फ आपके नाम भेजा है। रमज़ान मुबारक़! |
ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो; आपका हर दिन किसी मुबारक दिन से कम न हो; ये दिन आपको हमेशा नसीब हो; जिसमे कोई दुःख और कोई ग़म न हो। रमजान मुबारक! |
आसमान पे नया चाँद है आया; सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया; हो रही है सहर-ए-इफ्तार की तैयारी; सज रही है दुआओं की सवारी; पूरे हों आपके दिल के सब अरमान; मुबारक हो आपको प्यारा रमजान। |