Interesting Hindi SMS

  • ज़रूरी सूचना:</br>
अगर कोरोना के तीसरे चरण से बचना चाहते हो तो अपने चरणों को घर में ही रखना नहीं तो प्रभु के चरणों में जाने से स्वंय प्रभु भी नहीं रोक पायेंगे!Upload to Facebook
    ज़रूरी सूचना:
    अगर कोरोना के तीसरे चरण से बचना चाहते हो तो अपने चरणों को घर में ही रखना नहीं तो प्रभु के चरणों में जाने से स्वंय प्रभु भी नहीं रोक पायेंगे!
  • कल तक साँसे थम जाया करती थी, लेकिन दुनिया चलती रहती थी;</br>
और आज दुनिया थम सी गयी है लेकिन साँसे चल रही हैं!</br>
#लॉकडाउनUpload to Facebook
    कल तक साँसे थम जाया करती थी, लेकिन दुनिया चलती रहती थी;
    और आज दुनिया थम सी गयी है लेकिन साँसे चल रही हैं!
    #लॉकडाउन
  • बाप बेटी के लिए करोड़पति लड़का ढूंढ रहा है और बेटी फेसबुक पर पोस्ट कर रही है दहेज़ लेना बंद करो!
Upload to Facebook
    बाप बेटी के लिए करोड़पति लड़का ढूंढ रहा है और बेटी फेसबुक पर पोस्ट कर रही है दहेज़ लेना बंद करो!
  • नज़रअंदाज़ी का बड़ा शौंक था लोगों का;</br>
हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौंक दे दिया!Upload to Facebook
    नज़रअंदाज़ी का बड़ा शौंक था लोगों का;
    हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौंक दे दिया!
  • चिड़िया उड़, कबूतर उड़, अप्रैल उड़, मई उड़!</br>
एग्जाम उड़, कैरियर उड़, व्यापर उड़, ज़िंदगी उड़!Upload to Facebook
    चिड़िया उड़, कबूतर उड़, अप्रैल उड़, मई उड़!
    एग्जाम उड़, कैरियर उड़, व्यापर उड़, ज़िंदगी उड़!
  • आज का ज्ञान:</br>
जीवन में कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें!</br>
आपको ज़िन्दगी बनानी है मैगी नहीं!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    जीवन में कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें!
    आपको ज़िन्दगी बनानी है मैगी नहीं!
  • दिल पर शायरी लिखने वाले शायरों ने एक-एकाध शायरी फेफड़ों पर भी लिखी होती तो फेफड़े इस कदर नाराज़ ना होते!
Upload to Facebook
    दिल पर शायरी लिखने वाले शायरों ने एक-एकाध शायरी फेफड़ों पर भी लिखी होती तो फेफड़े इस कदर नाराज़ ना होते!
  • बरात में सब लोग आगे और जनाज़े में सब लोग पीछे चलते हैं!</br>
इससे साफ़ पता चलता है कि लोग ख़ुशी में सबसे आगे और दुःख में सबसे पीछे हो जाते हैं!Upload to Facebook
    बरात में सब लोग आगे और जनाज़े में सब लोग पीछे चलते हैं!
    इससे साफ़ पता चलता है कि लोग ख़ुशी में सबसे आगे और दुःख में सबसे पीछे हो जाते हैं!
  • हम ज़िन्दगी भर ज़मीनों की कीमतों पर इतराते रहे!</br>
हवा ने अपनी कीमत माँगी तो ख़रीदी हुई ज़मीनें बिक गयी!Upload to Facebook
    हम ज़िन्दगी भर ज़मीनों की कीमतों पर इतराते रहे!
    हवा ने अपनी कीमत माँगी तो ख़रीदी हुई ज़मीनें बिक गयी!
  • सिसकियां ले ले कर रो रहा है शहर;</br>
ना जाने खुदा को नींद कैसे आती होगी!Upload to Facebook
    सिसकियां ले ले कर रो रहा है शहर;
    ना जाने खुदा को नींद कैसे आती होगी!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT