चाहे आप सिर पीटो; चाहे गुस्सा करो चाहे आप बिस्तर पे कूदो; या मोबाइल उठा के फ़ेंक दो; हम तो इतने बजे ही गुड मॉर्निंग कहेंगे! सुप्रभात! |
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हों; हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो; यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो! जन्म दिन मुबारक हो! |
चाँदनी रात में जब सारा जहान सोता है; किसी की याद में कोई बदनसीब रोता है; ख़ुदा किसी को प्यार पे फ़िदा ना करे; और करे तो जुदा ना करे। शुभ रात्रि! |
उदास ना होना क्योंकि मैं साथ हूँ; सामने ना सही पर आस-पास हूँ; पलकों को बंद करो जब भी देखोगे; मैं हर पल तुम्हारे साथ-साथ हूँ। सुप्रभात! |
चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो; महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो; इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे; इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे। सालगिरह मुबारक हो! |
जहाँ दोस्ती वहाँ प्यार, जहाँ प्यार वहाँ इश्क़; जहाँ इश्क़ वहाँ जुदाई, जहाँ जुदाई वहाँ दर्द; जहाँ दर्द वहाँ झंडू बाम; झंडू बाम लगाओ और चुप कर के सो जाओ। शुभ रात्रि! |
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो; गुन-गुनाते पंछी की आवाज़ हो; हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई ख़ास हो; उस सुबह की पहली याद आप हो! सुप्रभात! |
जन्म दिन के शुभ अवसर पर, भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों-लाखों प्यार तुम्हें! जन्म दिन की हार्दिक बधाई! |
पहुँच है हमारी चाँद तक; यह तारे भी सलाम किया करते हैं; यह आसमान भी झुक जाता है; जब हम आपको याद किया करते हैं। शुभ रात्रि! |
फूलों की तरह हंसते रहो, तो हम खुश हैं; दिल खोलकर जीते रहो, तो हम खुश हैं; यह नहीं कहते कि रोज मिलो; बस हर दिन याद कर लिया करो, तो हम खुश हैं। सुप्रभात! |