आज का ज्ञान: जब किस्मत में अंधेरा ही लिखा हो तो, रौशनी नाम की लड़की भी धोखा दे जाती है! |
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असली वजह मेरी समझ में नहीं आ रहा, हो सकता है शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा है! मरीज़: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाये तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊँगा! |
WHO वाले 4 महीने बाद बता रहे हैं कि N-95 मास्क भी सुरक्षित नहीं है! तो क्या... . . . . . अब मुँह पर "लेमिनेशन" करवा लें? |
कुछ खुबसूरत पंक्तियाँ: ये शादी नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए; हरी मिर्च की टॉफी है, और चूस कर खानी है। |
एक बात पूछनी थी कि... अगर किसी में कोई कमी हो तो क्या उसे कमीना बुला सकते हैं? |
अच्छे से अच्छा मास्क खरीद लो! फिर एक दिन WHO वाले अंकल आकर बोल देंगे कि 'कोरोना वायरस कान से भी घुस जाता है' तब क्या कर लोगे? |
सुबह-सुबह चाहे आप अख़बार वाले के पास ही जाकर क्यों ना खड़े हो जाओ! वो अख़बार फेंक कर ही जायेगा, आपको नहीं देगा, लिख के ले लो! |
बहुत दिनों की मेहनत के बाद उसका रिप्लाई आया, बोली दोबारा मैसेज मत करना, वरना मुँह तोड़ दूंगी! |
मैं उसको सैनिटाइज़र भेजता रह गया और वो किसी और के साथ क्वारंटाइन हो गयी! |
शिष्य: संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? गुरू जी: संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को "कुछ नहीं कह सकते"! जान है तो जहान है, भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है! |