राह में उनसे मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी! इन पंक्तियों में कवि बता रहा है कि उसने जिस व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे, वो उसे रास्ते में मिल गया है! |
जिसका कोई नहीं होता, उसका मोबाइल होता है! जिसका मोबाइल होता है, वो किसी का नहीं होता! |
आज का ज्ञान: अगर एक घंटे के बाद रिश्तेदार पूछें, "चाय-कॉफ़ी कुछ लोगे?" तो समझ जाओ जाने को बोल रहे हैं! |
खरीदने को तो हवाई जहाज़ भी खरीद लूँ, पर फिर रिश्तेदार ताना मारेंगे कि... घर के ऊपर से गया और मिल कर भी नहीं गया! |
औरत सीधी हो तो उसे गाय कहते हैं, आदमीं सीधा हो तो उसे गधा कहते हैं! ऐसा भेद-भाव क्यों? |
जज: तुमने एक ही दुकान में दो बार चोरी क्यों की? चोर: क्योंकि दुकान के बाहर बोर्ड लगा था, "आपकी ही दुकान है, दोबारा अवश्य पधारें!" |
हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है! जब भी कोई कहता है कि 'हिंदी में समझाऊँ क्या' तो अगला बंदा तुरंत समझ जाता है! |
स्कूटी पे पीछे बैठे आदमी का सारा समय पैरों से फुटरेस्ट खोलने में ही निकल जाता है! |
अपने ही मोहल्ले में आशिक़ी कीजिये! पेट्रोल महंगा है तो ज़रा बचत हो जाएगी! |
बचपन में हमारे साथ माँ द्वारा किया गया बड़ा घोटाला! "यहाँ महंगा मिल रहा है, चल आगे चल वहाँ से दिलवा दूँगी"" |