इससे ज्यादा दुश्मनी की इन्तहा क्या होगी ग़ालिब . . . . . . . . टॉयलेट की टंकी में कोई बर्फ डाल गया। |
Winter Season Special: ये "नहाना" समझ से परे है। जिस शब्द में आगे "न" है और पीछे "ना" है तो बीच में ये दुनिया "हाँ" कराने पर क्यों तुली है। |
इंसान की मूलभूत आवश्यकता: रोटी, कपडा और मकान! सर्दियों में वही रोटी, कपडा, मकान और रजाई! |
गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए मैंने अगले एक महीने के अपने बाथरूम के सभी दौरों को रद्द कर दिया है। |
जीतो: देखो जानू, इश्क़ मोहब्बत अपनी जगह, पर ये ठण्डे हाथ लगाये तो... . . . . . . . . थप्पड़ मार दूंगी। |
सर्दियों के लिए विशेष: सुबह-सुबह सोकर उठो तो बीवी पर एक लोटा ठंडा पानी डाल दो, उसके बाद वो उठकर आपको ऐसा गरम करेगी कि पूरे दिन भर ठण्ड नहीं लगेगी। |
जीवन में एक बात हमेशा याद रखना: आँसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन नाक पोंछने कोई नहीं आएगा। इसलिए ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखें, कहीं सर्दी न लग जाये। |
गुलाबी ठण्ड ने दस्तक दे दी है, लेकिन जब तक 'युग पुरूष अरविन्द केजरीवाल' मफलर नहीं बाँध लेते तब तक सर्दी की पुष्टि नहीं की जाएगी। ~ मौसम विभाग |
वर्षा ऋतु बाबत ज़रूरी सूचना: बारिश के मौसम में सोते समय सारे कपडे उतार कर सोयें। . . . . . . . . . . बाहर रस्सी पर रह गए तो भीग जायेंगे। |
लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है। मौसम बनता है पर आती नहीं। |