मौसम Hindi SMS

  • नारद जी: प्रभु मार्च में बारिश?<br />
इंदर देव: मार्च शुरू हो गया है, टारगेट भी तो पूरा करना है।Upload to Facebook
    नारद जी: प्रभु मार्च में बारिश?
    इंदर देव: मार्च शुरू हो गया है, टारगेट भी तो पूरा करना है।
  • PK के अंदाज़ में मौसम का हाल:<br />
मौसम एक दम लूल होई गवा है। बोले तो... ससुरा कभी गरमी लगत है, तो कभी ठण्डा... काउनो फिरकी ले रहा है, हम लोगन का। ई wrong नंबर है... ई गोला पर मौसम का काउनो भरोसा ही नाहीं... एक तो ठण्डा, ऊपर से ई ससुरा बारिश।<br />
हम तो कनफुजिया गया हूँ... कि साला स्वेटर पहनू या रेन कोट।Upload to Facebook
    PK के अंदाज़ में मौसम का हाल:
    मौसम एक दम लूल होई गवा है। बोले तो... ससुरा कभी गरमी लगत है, तो कभी ठण्डा... काउनो फिरकी ले रहा है, हम लोगन का। ई wrong नंबर है... ई गोला पर मौसम का काउनो भरोसा ही नाहीं... एक तो ठण्डा, ऊपर से ई ससुरा बारिश।
    हम तो कनफुजिया गया हूँ... कि साला स्वेटर पहनू या रेन कोट।
  • बजट के बाद रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन;<br />
वर्ना रुख़सत-ए- फ़रवरी में यहाँ बरसात नहीं होती!Upload to Facebook
    बजट के बाद रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन;
    वर्ना रुख़सत-ए- फ़रवरी में यहाँ बरसात नहीं होती!
  • उसने मुझसे पूछा: तुम मेरे लिये क्या कर सकते हो?<br />
और इतनी ठंड मे मैने एक मिनट के लिये अपने उपर से रजाई हटा दी।Upload to Facebook
    उसने मुझसे पूछा: तुम मेरे लिये क्या कर सकते हो?
    और इतनी ठंड मे मैने एक मिनट के लिये अपने उपर से रजाई हटा दी।
  • गर्मियों में ठंडी हवा के लिये माँगी हुई दुआ अब सर्दियों में कबूल होते हुए देखकर यकीन हो गया है कि...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नही।
  • क्या किसी के पास उधार स्वरूप् थोड़ी धूप सप्लाई करने की व्य्वस्था है?
    मई जून तक दोगुने भाव से लौटा दूंगा।
  • एक जरूरी सूचना:<br/>
अत्याधिक ठंड की स्थिति में सुप्रभात या गुडमार्निंग के संदेश दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।<br/>
साथ ही शुभ रात्रि के संदेश 8:00 बजे से मान्य किये जायेंगे।Upload to Facebook
    एक जरूरी सूचना:
    अत्याधिक ठंड की स्थिति में सुप्रभात या गुडमार्निंग के संदेश दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।
    साथ ही शुभ रात्रि के संदेश 8:00 बजे से मान्य किये जायेंगे।
  • इस ठण्ड में ग़ालिब का नया शेर:
    खुद को कर बुलंद इतना कि, हर सुबह घूमने निकले;
    वहाँ खुदा खुद आकर पूछे, बता तेरी रजाई कहाँ है?
  • प्रिय दिसंबर तुम वापस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे यह जनवरी तो मुँह भी नहीं धोने दे रहा।<br />
समस्त उत्तर भारतीय!Upload to Facebook
    प्रिय दिसंबर तुम वापस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे यह जनवरी तो मुँह भी नहीं धोने दे रहा।
    समस्त उत्तर भारतीय!
  • गर्मीयो में सर्द हवा के लिये माँगी हुई दुआ अब सर्दियों में कबूल होते हुए देखकर यकीन हो गया है कि ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नही।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT