विवाहित Hindi SMS

  • शादी मतलब:<br/>
अजी सुनते हो, से लेकर बहरे हो गए हो क्या? तक का सफर!Upload to Facebook
    शादी मतलब:
    अजी सुनते हो, से लेकर बहरे हो गए हो क्या? तक का सफर!
  • शादी मतलब:<br/>
तुम्हें ही याद कर रही थी से लेकर याद करने के अलावा और भी बहुत काम हैं, तक का सफर!Upload to Facebook
    शादी मतलब:
    तुम्हें ही याद कर रही थी से लेकर याद करने के अलावा और भी बहुत काम हैं, तक का सफर!
  • आदमी: गुरू जी, मुझे बताइये, मैं कैसे अपने अंदर झाँकू? कैसे अपनी कमियां ढूँढू?<br/>
गुरु जी: बेटा बहुत आसान है, शादी कर लो। तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी, बल्कि तुम्हारे पूरे ख़ानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएँगी।Upload to Facebook
    आदमी: गुरू जी, मुझे बताइये, मैं कैसे अपने अंदर झाँकू? कैसे अपनी कमियां ढूँढू?
    गुरु जी: बेटा बहुत आसान है, शादी कर लो। तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी, बल्कि तुम्हारे पूरे ख़ानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएँगी।
  • शादी मतलब:<br/>
कहाँ गई थी जान से लेकर कहाँ मर गई थी, तक का सफर!Upload to Facebook
    शादी मतलब:
    कहाँ गई थी जान से लेकर कहाँ मर गई थी, तक का सफर!
  • शादी मतलब:<br/>
तेरे जैसा कोई नहीं से लेकर तेरे जैसे बहुत देखे हैं, तक का सफर!Upload to Facebook
    शादी मतलब:
    तेरे जैसा कोई नहीं से लेकर तेरे जैसे बहुत देखे हैं, तक का सफर!
  • स्त्री की तारीफ कीजिए उसमें कोई शक नहीं है,<br/>
क्योंकि वह खुद का घर छोड़कर आती है पर कभी पुरुष के लिए भी दो शब्द बोला करो जो अंजान स्त्री को खुद का घर सौंप देता है।Upload to Facebook
    स्त्री की तारीफ कीजिए उसमें कोई शक नहीं है,
    क्योंकि वह खुद का घर छोड़कर आती है पर कभी पुरुष के लिए भी दो शब्द बोला करो जो अंजान स्त्री को खुद का घर सौंप देता है।
  • एक दोस्त ने पूछा, `क्या है, परिवर्तन की परिभाषा?`<br/>
गालिब: `जो कभी बादलों की गरज से डर कर, लिपट जाती थी मुझसे; आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है।`Upload to Facebook
    एक दोस्त ने पूछा, "क्या है, परिवर्तन की परिभाषा?"
    गालिब: "जो कभी बादलों की गरज से डर कर, लिपट जाती थी मुझसे; आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है।"
  • बचपन में डराया जाता था कि मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।<br/>
कितना डरते थे तब... अब लगता है काश मार ही दिया होता।Upload to Facebook
    बचपन में डराया जाता था कि मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।
    कितना डरते थे तब... अब लगता है काश मार ही दिया होता।
  • पति: तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?<br/>
पत्नी: हम औरतों की उम्र 45 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फीलिंग आ जाती है।<br/>
पति: ओह अच्छा।<br/>
पत्नी: तुम कहो, तुम्हें ऐसी 16 की उम्र वाली फीलिंग कब आती है?<br/>
पति: बस, हमारा भी वही, जब तुम मायके जाती हो।Upload to Facebook
    पति: तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
    पत्नी: हम औरतों की उम्र 45 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फीलिंग आ जाती है।
    पति: ओह अच्छा।
    पत्नी: तुम कहो, तुम्हें ऐसी 16 की उम्र वाली फीलिंग कब आती है?
    पति: बस, हमारा भी वही, जब तुम मायके जाती हो।
  • पप्पू की शादी हो गई और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया। एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा,<br/>
`तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि तुम शादी के लिए तैयार हो गई?`<br/>
पप्पू की पत्नी बोली, `मैंने एक-दो बार आपको बर्तन मांजते हुए देखा था।`Upload to Facebook
    पप्पू की शादी हो गई और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया। एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा,
    "तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि तुम शादी के लिए तैयार हो गई?"
    पप्पू की पत्नी बोली, "मैंने एक-दो बार आपको बर्तन मांजते हुए देखा था।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT