Bollywood News


प्रियंका से क्यों नाराज हैं मधुर भंडारकर?

प्रियंका से क्यों नाराज हैं मधुर भंडारकर?
खबरों की माने तो इन दिनों प्रियंका के होम-प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'मैडमजी' के निर्देशक मधुर भंडारकर उनसे काफी नाराज चल रहे हैं और इसका कारण है प्रियंका का फिल्म की जानबूझकर फिल्म में देरी करना।

एक सूत्र का कहना है, "सूत्रों का कहना है कि मधुर भंडारकर को इस फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव करने थे। क्योंकि इसकी कहानी भी एक बार डांसर से एक पॉलिटिशियन बनने की है और यह कहानी मल्लिका शेहरावत की फिल्म 'डर्टी' पॉलिटिक्स' से काफी मेल कहती है। वहीं यूएस में क्वांटिको की शूटिंग कर रही प्रियंका को वापिस आने के बाद इसकी शूटिंग करनी थी। लेकिन मार्च के अंत में वापिस आकर प्रियंका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग शुरू कर दी।"

सूत्रों का यह भी कहना है, "मधुर इस बात को लेकर नाराज हैं कि प्रियंका अपने खुद के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों पर चर्चा कर रही है। इसी में ही रीमा कागटी की फिल्म भी शामिल है जिसमें वह फवाद खान के साथ काम कर रही हैं। लेकिन प्रियंका अपने खुद के प्रोजेक्ट को टालती जा रही हैं। मधुर का मानना है कि प्रियंका को पहले ही 'मैडम जी' को टालने के बजाय शूटिंग शुरू कर देनी चाहिए थी।"

हालाँकि प्रियंका और मधुर से तो बात नहीं हो पाई है लेकिन निर्देशक के एक करीबी का कहना है, "प्रियंका चोपड़ा मधुर के लिए परिवार के एक सदस्य की तरह है।और उन दोनों के बीच बहुत अच्छी बनती है। दोनों के बीच कोई समस्या नहीं है।

End of content

No more pages to load