रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' के ट्रेलर में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कपूर ने अपना डांस टैलेंट दिखाया है| इस फिल्म के लिए श्रद्धा ने काफी कठिन परिश्रम किया है| 'एबीसीडी 2' रीमो की 'एबीसीडी-ऐनीबॉडी केन डांस'(2013) का सीक्वल है।
श्रद्धा का कहना है कि यह पूरी फिल्म ही एक प्रशिक्षण अवधि जैसी रही है। डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स' के सेट पर अपनी फिल्म के प्रमोशन पहुंची श्रद्धा ने कहा कि "मेरे लिए यह पूरी फिल्म एक प्रशिक्षण अवधि रही है। मैं शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से बदलाव से गुजरी हूं।
उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए बहुत अभ्यास किया। यहां तक कि मुझे थोड़ी-सी चोट भी लगी। फिल्म में कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा व डांसर-अभिनेत्री लॉरेन गोटलिएब के भी नजर आएंगें| श्रद्धा, रेमो व प्रभुदेवा की नृत्य प्रतिभा से इतनी प्रभावित हुई हैं कि वह उन्हें अपना डांस गुरु मानती हैं।
मेरे लिए 'एबीसीडी 2' प्रशिक्षण की तरह: श्रद्धा कपूर
Thursday, April 23, 2015 11:30 IST


