प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म `दिल धड़कने` दो का पहला गाना रिलीज हो गया है। जो कि फिल्म का टाइटल ट्रैक भी है। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इस गाने को प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने साथ मिलकर गाया है।
फिल्म के ट्रेलर की तरह ही इसका टाइटल ट्रैक भी काफी स्पाइसी है और इसमें फिल्म की पूरी कास्ट को शामिल किया गया है। कहना होगा कि इस ट्रैक में एक बार फिर अनुष्का और रणवीर की कैमिस्ट्री काफी रोमांचक लग रही है।
वहीं अनुष्का और प्रियंका के चाहने वालों को तो दिल ही थामना पड़ेगा क्योंकि टाइटल ट्रैक में अनुष्का और प्रियंका काफी हॉट भी लग रही हैं। यहाँ तक कि फिल्म के सभी किरदार और टाइटल ट्रैक ही बेहद एनर्जेटिक और फ्रेश है।
जहाँ टाइटल ट्रैक से पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही यूट्यूब पर अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं अब इसके बाद गीत की बारी है।
ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका, रणवीर, अनुष्का और फरहान के अलावा अनिल कपूर, शेफाली शाह और राहुल बोस भी महत्वपूर्ण किरदारों में होंगे। फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvaWpMWjktcmxFaGc=

Thursday, April 23, 2015 16:13 IST