`बॉम्बे वेलवेट` के पहले दो गानों और दो ट्रेलर के बाद अब फिल्म का एक और गाना `नाक पे गुस्सा` भी रिलीज हो गया है। जो फिल्म में अनुष्का और रणबीर के बीच प्रेम और ब्लैकमेलिंग को दिखाता है।
इस गाने को आज सोशियल मीडिया पर 11 बजे रिलीज किया गया है। यह गीत भी फिल्म के बाकी गीतों ही की तरह 60 के दशक के जैज़ स्टाइल में फिल्माया गया है। इस गीत में आवाज दी है नीति मोहन ने और संगीत अमित त्रिवेदी द्वारा दिया गया है।
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 मई को सिनेमा घरों में होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvTUpoUGJVaWtOTEE=
Tuesday, April 28, 2015 12:28 IST