अभिनेता इरफान खान आगामी फिल्म 'पीकू' में दीपिका पादुकोण के साथ अपनी केमेस्ट्री से खुश हैं। उनका कहना है कि दीपिका के साथ समय अच्छा बीता।
इरफान ने यहां मंगलवार को 'पीकू मेलैंग कलेक्शन' के लोकार्पण पर बताया, "फिल्म में दीपिका और मेरे बीच की केमेस्ट्री से कहीं बढ़कर मेरा मलतब इससे था कि हमारे बीच ऐसा कुछ कॉमन है या नहीं, जिस पर हमारी राय एक हो सके।"
उन्होंने कहा, "मुझे हमारे पहले शॉट के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया अभी भी याद है। मैं बड़ा हैरान था। मुझे यकीन था कि कुछ होने वाला है। इसलिए मेरा उनके साथ काम करते समय वक्त अच्छा गुजारा।"
यह दीपिका और इरफान की साथ में पहली फिल्म होगी। दीपिका के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, 'उनके साथ काम करना मजेदार था।' शूजीत सरकार निर्देशित 'पीकू' एक बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है। फिल्म आठ मई को रिलीज हो रही है।
'पीकू' में दीपिका संग अपनी कैमिस्ट्री से खुश हैं इरफान
Thursday, April 30, 2015 11:30 IST


