बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बुधवार को उस समय उलझन में पड़ गए जब जोधपुर की एक अदालत ने उनकी जाति के बारे में पूछा। कुछ समय तक सोचने के बाद उन्होंने कहा, "हिंदू और मुस्लिम।"
जोधपुर में हथियार रखने के एक मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को सलमान खान ने खुद को बेकसूर बताया। सलमान का बयान दर्ज करने से पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुपमा बिजलानी ने अदालत के प्रपत्र में उल्लेख करने के लिए उनसे उनका नाम, पिता का नाम, उनका पेशा और अन्य विवरण पूछे।
सलमान ने प्रत्येक सवाल का जवाब दिया लेकिन जब अदालत ने उनकी जाति के बारे में पूछा तो वह दुविधा में पड़ गए।
उन्होंने अदालत, अपने वकील और अंगरक्षकों को हैरानी भरी निगाहों से देखा और कुछ सेकेंड बाद अदालत में मौजूद लोगों में से किसी ने उन्हें सुझाया कि वह मुस्लिम बताएं। लेकिन सलमान ने अदालत में कहा कि वह 'हिदू और मुस्लिम' दोनों हैं।
सलमान ने अदालत से कहा कि उनके पिता मुस्लिम हैं और मां हिंदू।
अदालत के एक सवाल पर हक्के-बक्के रह गए सलमान
Thursday, April 30, 2015 12:30 IST


