Bollywood News


मिले तो सही: जरीन को ​​इंटीमेट सीन से कोई परेशानी नहीं

मिले तो सही: जरीन को ​​इंटीमेट सीन से कोई परेशानी नहीं
सिल्वर स्क्रीन से ज्यादातर दूर ही रहने वाली ​बॉलीवुड ​अभिनेत्री जरीन खान ​का कहना है कि उन्हें फिल्मों में इंटीमेट सीन करने में कोई परेशानी नहीं है।

हालाँकि ज़रीन खान ने बॉलीवुड में शुरुआत दो दबंग खान सलमान के साथ की थी लेकिन उन्हें इस से कोई खास फायदा नहीं हो सका। लेकिन फ़िलहाल उनकी झोली में एक फिल्म 'हेट स्टोरी 2' जरूर है। लेकिन 'हेट स्टोरी' सीरीज की फ़िल्में इंटीमेट दृश्यों से भरपूर होती हैं यह भी जरीन जानती हो होंगी।

इसके बारे में जरीन का कहना है कि उन्हें फिल्मों में इंटीमेट सीन करने से कोई परेशानी नहीं है।​ जब जरीन को इस फिल्म में एक्सपोज के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा,​ ​"आप लोग मुझे एक ऐसी फिल्म का नाम बता दें जिसमें इंटीमेट सीन नहीं है। मुझे नहीं पता कि लोग इस फिल्म को ​'ज्यादा एक्सपोज वाली फिल्म का टैग क्यों दे रहे हैं।​"

जरीन ​का यह भी कहना है, "मैं यदि सच कहूं तो आज जो भी फिल्म देखती हूं उस फिल्म में एक्सपोज और ग्लैमर होता है। मैं पहली बार ऐसा कुछ कर रही हूं और यह कहानी की मांग है।​"​

End of content

No more pages to load