अभिनेता-फिल्म निर्माता रितेश देशमुख ने अपनी नई फिल्म का लुक अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है।
उन्होंने इस तस्वीर का लिंक ट्विटर पर शेयर किया। रितेश ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ''एक और अतिथि भूमिका निभाने जा रहा हूं। कोई अंदाजा?''
रितेश की यह तस्वीर उनके लुक और फिल्म के बारे में कुछ खास बयां नहीं कर पाई। वह इस वक्त आगामी फिल्म 'बंगिस्तान' में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन करण अंशुमान कर रहे हैं।
Saturday, May 02, 2015 12:30 IST