Bollywood News


​आज रिलीज होगा ​हमारी अधूरी कहानी​ का ट्रेलर

​आज रिलीज होगा ​हमारी अधूरी कहानी​ का ट्रेलर
​फिल्म निर्माण कंपनी 'विशेष फिल्म्स' की प्रेमकथा पर आधारित आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर सोमवार, चार मई को जारी होगा। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।​

​ सूरी ने लिखा​, "पेश है मेरी फिल्म ​'​हमारी अधूरी कहानी​'​ का ट्रेलर। यह सोमवार, चार मई को जारी होगा।​

​ कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी महेश भट्ट के जीवन पर आधारित है। भट्ट ने अपने प्रशंसकों से फिल्म जरूर देखने का आग्रह किया है।​

​ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, `यह आधिकारिक सूचना है। 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर सोमवार, चार मई को जारी होगा। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक कहानी के लिए तैयार रहिए।`​

​ फॉक्स स्टार स्टूडियो की प्रस्तुति 'हमारी अधूरी कहानी' में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 12 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।

End of content

No more pages to load