इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' रिलीज के लिए कतार में हैं। यह फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर जैसे सितारे एक साथ नजर आएँगे। लेकिन अब इस फिल्म के लिए ऋतिक ने कहा है कि उन्हें फिल्म के सितारों से जलन हो रही है।
दरअसल खबरों की माने तो 'दिल धड़कने दो' में ऋतिक रोशन कैमियो में नजर आएँगे। अब से पहले ज़ोया अख्तर के साथ 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में काम कर चुके ऋतिक इस फिल्म से इतने प्रभावित हैं कि उन्हें इस फिल्म में मुख्य भूमिका न कर पाने और दूसरे कलाकारों को ज़ोया के साथ काम करते देखते हुए बहुत जलन हो रही है।
ऋतिक ने हाल ही में माइक्रोलॉगिंग साइट पर लिखा था, "फ्रेंकली मुझे बहुत ही जलन हो रही है उन एक्टर्स से जिन्होंने जोया के साथ 'दिल धडकने दो' पर काम किया है। आपने इसका ट्रेलर देखा या नहीं।"

Monday, May 04, 2015 20:30 IST