मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित सनी लियोन की फिल्म 'मस्तीजादे' जहाँ 1 मई को रिलीज होनी थी, वह सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट न दिए जाने के कारण रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म की अश्लील सामग्री के चलते अभी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है जिसके चलते फिल्म की रिलीज अभी लटकी हुई है।
एक सूत्र के अनुसार, "सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सारे दृश्यों पर उनके अत्यधिक बोल्ड होने के चलते कट लगवा दिया है। सेंसर बोर्ड की पुनरीक्षण समिति एक बार फिर से दृश्यों और डायलॉग्स पर नजर डालेगी और जरूरत पड़ने पर उनमें भी कांट-छांट कर दी जाएगी। बोर्ड के कई सदस्य फिल्म के सामग्री से खुश नहीं हैं और अभी फिल्म को सर्टिफेक्ट लेने के लिए परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।"
वहीं फिल्म निर्माता रंगीता नंदी ने इस खबर पर कोई भी पुष्टि करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं माफ़ी चाहता हूँ अभी फिल्म सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेट के लिए गई है इसीलिए मैं अभी इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।"
वहीं फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी का कहना है, "मुझे मेरी फिल्म के निर्माता पर भरोसा है। उन्होंने मेरी तरफ से भी इस मुद्दे पर जवाब दे दिया है।"
Tuesday, May 05, 2015 09:30 IST