अभिनेता नील नितिन मुकेश अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं और काफी थकान महसूस कर रहे हैं, जिसके कारण वह सुबह दौड़ लगाने भी नहीं जा रहे।
नील ने तस्वीरें साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें वह बिस्तर पर पड़े ऊंघ रहे हैं और उनकी बगल में उनका पालतू कुत्ता सोया हुआ है। नील गुलाबी टीशर्ट पहने दिखे।
नील (33) ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "सोमवार सुबह की दौड़ के लिए आलस आ रहा है। सेवा बिन मेवा नहीं।"
सूरज बड़जात्या निर्देशित 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, अरमान कोहली और अनुपम खेर भी हैं। फिल्म दीवाली (11 नवंबर) पर रिलीज हो रही है।
आलस के मारे मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं जा रहे नील नितिन मुकेश
Tuesday, May 05, 2015 16:30 IST


