कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सहमालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि ब्रैड हॉग और जोहान बोथा जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों को खेलते देककर वह खुद को उनसे अधिक युवा महसूस करते हैं।
बॉलीवुड में एसआरके नाम से मशहूर शाहरुख ने ट्वीट किया, "केकेआर मैं आपसे प्यार करता हूं..हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं..हॉग और बोथा जैसे खिलाडिम्यों को देखकर मैं और अधिक युवा महसूस करने लगता हूं।"
शाहरुख ने यह खुशी ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए आईपीएल मुकाबले के बाद जाहिर की, जिसमें उनकी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराया।
बोथा, हॉग को देखकर युवा महसूस करता हूं: शाहरुख
Wednesday, May 06, 2015 11:30 IST


