'हिट एंड रन मामले' में अदालत द्वारा सलमान खान को सजा सुनाए जाने के बाद से ही बॉलीवुड सलमान के पक्ष में खड़ा हो गया है। ट्विटर पर धडा धड़ उनके लिए ट्वीट किये जा रहे हैं। वहीं इसी मामले में बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य इतने ज्यादा उत्तेजित हो गए कि उन्होंने उतावलेपन में विवादित बयान ही दे डाला। वहीं अब इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है।
उन्होंने ट्विटर पर सड़कों पर सोने वालों के लिए कुत्ते शब्द का प्रयोग किया। जिसके चलते अभिजीत हर किसी की नजरों में आ गए हैं। सलमान के जेल जाने से हर कोई दुखी है लेकिन इस तरह से एक संजीदा गायक द्वारा विवादित टिप्पणी शायद ही किसी को पसंद आई हो। वहीं अब अभिजीत को अपने इन शब्दों का खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
इसी विवादित बयान के चलते अब अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ जयपुर में शिकायत दर्ज हो गई है। अभिजीत ने कल ट्विट कर कहा कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए बनी हैं न कि लोगों के सोने के लिए। सिर्फ इतना ही नही उन्होंने अपने एक ट्वीट में यह भी कहा है कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक वर्ष बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।
Thursday, May 07, 2015 12:30 IST