फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग का कहना है कि गहने ऐसे होने चाहिए, जो व्यक्ति की शख्सियत पर जंचे न कि व्यक्तित्व पर हावी हों।
गुल बुधवार को गहनों के ब्रांड जोया और इसकी श्रृंखला 'द स्पीरिट ऑफ द जोया वुमन' के प्रचार के लिए यहां मौजूद थीं।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "गहने ऐसे होने चाहिए जिससे व्यक्ति की शख्सियत निखरे, न कि वह व्यक्तित्व पर हावी हो।"
गुल ने कहा, "यदि किसी व्यक्ति पर नजर जाते ही उसके गहने पहले दिखाई देते हैं, तो इससे व्यक्तित्व दबता है।"
उन्होंने आगे कहा, "जोया के लिए यह अच्छी बात हो सकती है कि लोग का ध्यान उनके गहने पर पहले पड़े, लेकिन यदि मुझे किसी को तोहफा देना हो, तो मैं ऐसा गहना चुनूंगी जो, उस व्यक्ति पर जंचे।
Friday, May 08, 2015 20:30 IST