Bollywood News


​गहने शख्यित पर जंचने चाहिए: गुल

​गहने शख्यित पर जंचने चाहिए: गुल
​​फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग का कहना है कि गहने ऐसे होने चाहिए, जो व्यक्ति की शख्सियत पर जंचे न कि व्यक्तित्व पर हावी हों।​​

​ गुल बुधवार को गहनों के ब्रांड जोया और इसकी श्रृंखला 'द स्पीरिट ऑफ द जोया वुमन' के प्रचार के लिए यहां मौजूद थीं।​​​

​ उन्होंने आईएएनएस को बताया​, "गहने ऐसे होने चाहिए जिससे व्यक्ति की शख्सियत निखरे, न कि वह व्यक्तित्व पर हावी हो।​"

गुल ने कहा​, "यदि किसी व्यक्ति पर नजर जाते ही उसके गहने पहले दिखाई देते हैं, तो इससे व्यक्तित्व दबता है।​"

उन्होंने आगे कहा​, "जोया के लिए यह अच्छी बात हो सकती है कि लोग का ध्यान उनके गहने पर पहले पड़े, लेकिन यदि ​मुझे किसी को तोहफा देना हो, तो मैं ऐसा गहना चुनूंगी जो, उस व्यक्ति पर जंचे।

End of content

No more pages to load