युवा दिलों की धड़कन इमरान खान और उनकी अर्धांगिनी अवंतिका अब एक बेटी के पिता हैं। हालाँकि अभी इमरान की उम्र ज्यादा नहीं है, लेकिन उन्हें वैवाहिक जीवन को अच्छे से सँभालना बहुत अच्छे से आता है। यहाँ तक कि उनका मानना तो यहाँ तक भी है कि घर के कार्य सिर्फ पत्नी की ही जिम्मेवारी नहीं है और ऐसी मानसकिता रखने वालों की मानसकिता स्वस्थ नहीं है।
अपने एक साक्षात्कार में इमरान ने कहा, "भारत में कपडे धोना और ऐसे ही घरेलु काम करना सिर्फ महिलाओं का ही काम माना जाता है। यह वह काम नहीं है जिसे आदमी करे...और यह एक अस्वस्थ सोच है और यह एक स्वस्थ घरेलु जीवन को जन्म नही दे सकती।"
इन दिनों एरियल ब्रैंड का एक विज्ञापन कर रहे इमरान का मानना है, "इस रिश्ते को चलाने के लिए दोनों को बराबरी की जिम्मेदारियां उठानी चाहिए। साथ ही इमरान यह भी कहते हैं कि जब एक बार आप पिता बन जाते हैं तो आपकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं।"
"आप को महसूस होना शुरू होता है कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप पहले तवज्जो देते थे आज वे बिलकुल भी महत्वपूर्ण नहीं हैं। आपके लिए आपका रिश्ता, आपका बच्चा और उनके प्रति आपकी जिम्मेदारियां ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती हैं।"
"जब आप एक डायपर बदलते हैं तो यह सुनिश्चित करले कि हर कोई आपको यह करते हुए देख रहा हो और उन्हें दिखाओ कि आप कैसे पिता हो।"
मदर्स डे के मौके पर इमरान ने कहा, "अगर आप अपनी माँ से प्रेम करते हैं तो उन्हें हर दिन यह बात बताइये। मैं किसी एक दिन में यकीन नही करता बल्कि हर रोज ऐसा करने में यकीन रखता हूँ।
कपडे धोना, घर के काम करना सिर्फ पत्नियों का ही काम नहीं: इमरान खान
Tuesday, May 12, 2015 13:30 IST


