दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने अंकल और दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के हिंदी सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मान की बात की है।
ऋषि (62) ने ट्विटर पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, `मेरा दुख यही है कि शम्मी कपूर को अपने जीवन में कभी भी सरकारी सम्मान प्राप्त नहीं हुआ। मरणोपरांत पुरस्कृत करना भी अच्छा होगा।`
ऋषि ने रविवार को अपने अंकल और अभिनेता शशि कपूर को दादासाहेब फाल्के सम्मान दिए जाने के बाद यह ट्वीट किया। कपूर परिवार में यह तीसरा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार आया है। शशि के पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर भी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। शम्मी कपूर को उनके प्रशंसक भारतीय सिनेमा जगत का एल्विस प्रेसली कहा करते थे।
शम्मी ने 'कश्मीर की कली', 'तीसरी मंजिल', 'एन इवनिंग इन पेरिस' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। उनके गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से 14 अगस्त 2011 को उनका निधन हो गया था।
Tuesday, May 12, 2015 17:30 IST