बॉक्स ऑफिस भिड़ंत बेहद आम बात है लेकिन यह किन दो स्टार्स के बीच हो रही है यह महत्वपूर्ण होता है। अगर फिल्म दो बड़े सितारों की हो तो यह दोनों के लिए ही नुकसानदायक होता है। इस बार जिन दो फ़िल्मी दिग्गजों के आपस में टकराने के आसार बन रहे हैं वह हैं अक्षय कुमार और शाहिद कपूर।
जहाँ अक्षय कुमार और निम्रत कौर की फिल्म 'एयरलिफ्ट' जनवरी 2016 में रिलीज होनी है वहीं शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना की फिल्म 'उड़ता पंजाब' भी तभी रिलीज होने जा रही है।
राजा कृष्णा मेनन द्वारा निर्देशित 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज हो रही है, वहीं उड़ता पंजाब जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं उसके लिए भी जनवरी महीना ही निर्धारित किया गया है। हालाँकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की जानकारी नहीं मिली है।
बॉक्स ऑफिस भिड़ंत: सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद से टकराएंगे अक्षय?
Tuesday, May 12, 2015 12:27 IST


