Bollywood News


​जिया​ खान मौत मामला: सीबीआई ने सूरज पंचौली के घर डाली रेड

​जिया​ खान मौत मामला: सीबीआई ने सूरज पंचौली के घर डाली रेड
​जिया खान की मौत के एक साल बाद एक बार फिर से यह मामला उठ खड़ा हुआ है। जिया की तरफ से केस लड़ रहे वकील ने दावा किया है कि यह मौत आत्महत्या नहीं थी। यहाँ तक कि बुधवार को सीबीआई ​ने अचानक से सूरज पंचौली के घर पर अचानक से रेड डालकर कुछ खास दस्तावेज भी बरामद किये।

​बुधवार को, ​मुंबई के जुहू स्थिति आदित्य पंचोली के बंगले ​पर सीबीआई अचानक से रेड के लिए पहुंची गई और घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। यह तलाशी लगभग तीन घंटे तक ​चली। बताया जा रहा है कि तलाशी में सीबीआई के हाथ जो चीज लगी है वह है जरुरी कागजात। ​सिर्फ इतना ही नहीं तलाशी के साथ-साथ सीबीआई ने आदित्य पंचौली के घर के ड्राइवरों, नौकरों, यहाँ तक कि कुक से भी पूछताछ की।

जिया के वकील ​का दावा है कि ये मामला आत्महत्या का नहीं है, ​बल्कि जिया की मौत के बाद ​जो स्थितिया पुलिस ​द्वारा बना दी गई थी वैसा कुछ भी नहीं था। ​वकील का दावा किया है कि जिया के मृत शरीर, गले और छाती पर जख्मों के निशान थे और वह फोटो में भी साफ़ थे तो फिर पुलिस ने इन चीजों को अपनी जांच-पड़ताल में नजरअंदाज क्यों किया। यहाँ तक कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी​।

दूसरी ओर जिया की मां राबिया खान इस वक्त लंदन में हैं और उन्होंने अपने वकील के जरिए कहा है की अगर सीबीआई को जरुरत पड़ी तो वो एक बार दोबारा सीबीआई को अपना बयान देने भारत वापस आएंगी।

End of content

No more pages to load