अजय देवगन की 'शिवाय' का पहला लॉन्च हो चुका है लेकिन फिल्म को रिलीज होने में अभी 18 महीने पड़े हैं। फिल्म 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।
जानकारी हो तो इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और हीरो खुद अजय ही हैं और इसी लिए फिल्म के पोस्टर को दो साल पहले रिलीज कर देने का आईडिया भी उनका खुद का ही होगा, जो कि उन्होंने पूरी तरह से हॉलीवुड से लिया है। कहा जा रहा है कि अजय की फिल्म की टीम की 'शिवाय' की मार्केटिंग और प्रचार की रणनीति काफी जबरजस्त रहेगी।
अभी जहाँ फिल्म का फर्स्ट लुक आया है वहीं कुछ महीनों बाद ही फिल्म का टीज़र भी रिलीज कर दिया जाएगा। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है।
फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से बुल्गेरिया में शुरू होगी। शूट दुनिया की कई बर्फीली और खूबसूरत जगहों पर करने की योजना है। निर्देशन होने के साथ-साथ फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय के साथ फिल्म में फीमेल लीड सायरा बानो की भतीजी सायेशा सहगल होंगी। सायेशा इसी फिल्म से डेब्यू करने जा रही है।
सूत्रों का कहना है, "नए और विदेशी कलाकारों के अलावा इसमें पत्नी काजोल की मेहमान भूमिका भी रखने वाले हैं। फिल्म अजय के इष्टदेव शिव से प्रेरित है।
अजय बताते हैं, "मुझ पर शिव जी का हमेशा से प्रभाव रहा है। उनके वृहद व्यक्तित्व की कई बातें दर्शकों को इसमें दिखेंगी।"
शूटिंग को लेकर वे बताते हैं, "शूटिंग बहुत टफ होने वाली है क्योंकि बर्फीले, माइनस तापमान में हम शूट करेंगे।"
जानकारी है कि ये अजय की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी। फिल्म में अजय का लुक शिव से प्रेरित नाग और त्रिशूल के टैटू से भरा होगा। अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन हॉलीवुड की तर्ज पर होगा।
शिव शंकर से प्रेरित 'शिवाय' में अजय के साथ काजोल भी आएंगी नजर
Friday, May 15, 2015 11:30 IST


